Random Posts

header ads

Om Jay Jagdish hare Aarti in Hindi

Om Jay Jagdish hare Aarti in Hindi

 ॐ जय जगदीश हरे, आरती ओम जय जगदीश हरे ,यह आरती मूलतः भगवान विष्णु को समर्पित है फिर भी इस आरती को किसी भी पूजा, उत्सव पर गाया / सुनाया जाता हैं। कुछ भक्तों का मानना है कि इस आरती का भजन करने से सभी देवी-देवताओं की आरती का पुण्य मिल जाता है।

Om Jay Jagdish hare Aarti in Hindi

ॐ जय जगदीश हरे, आरती 

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥ॐ जय...


जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिनसे मन का ।

सुख सम्पति घर आवे, कष्ट मिटे तन का ॥ॐ जय...


मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं मैं किसकी । 

तुम बिन और न दूजा, आस करूं मैं जिसकी ॥ॐ जय...


तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी।

पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सब के स्वामी ॥ॐ जय...


तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता ।

मैं मूरख फलकामी, कृपा करो भर्ता॥ॐ जय...


तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति।

किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति ॥ॐ जय..


दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, तुम रक्षक मेरे ।

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे ॥ॐ जय...


विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा।

श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, सन्तन की सेवा ॥ॐ जय..


 ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥

_____________________________________________

इसे भी पढ़ें- श्री गणेश जी की आरती

                 श्री सत्यनारायण जी की आरती

                 श्री शिवजी की आरती

                 श्री दुर्गा मैया जी की आरती

                 श्री रामायण जी की आरती

                  श्री हनुमान जी की आरती

                 





Post a Comment

0 Comments